रायपुर में होगी विमान की बिक्री । यूनाइटेड एयरवेज कंपनी बांग्लादेश ने लिया फैसला । खास खबर……
रायपुर एयरपोर्ट पर सात साल से मौजूद विमान एमडी-83 को बेचा जाएगा । यूनाइटेड एयरवेज कंपनी इसे बेच कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को पार्किंग समेत अन्य शुल्क के मद में 2.25 करोड़ की भरपाई करेगी ।
तकरीबन सात साल पहले तकनीकी खराबी के चलते ढाका से मस्कट जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई । उसके बाद संबंधित बांग्लादेशी कंपनी ने इसकी सुध नहीं ली । रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी लगातार रिमाइंडर देकर पार्किंग शुल्क देने की मांग करते रहे , लेकिन नतीजा सिफर रहा । अब विदेश मंत्रालय के दखल के बाद विदेशी एयरलाइंस ने विमान बेच कर तमाम शुल्क चुकाने का भरोसा दिलाया है । जानकारों के मुताबिक इस मॉडल के नए विमान की कीमत 180 करोड़ के करीब है, जबकि इसकी बिक्री से 90 करोड़ हासिल हो सकते हैं । इसके लिए जल्द ही ग्लोबल ऑनलाइन टेंडर जारी हो सकता है ।