ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

महारानी के डॉक्टर्स की करामात, बीमारी को दी मात, कामयाब रहा प्रयास, बस्तर में जगी नई आस।

success of doctors,  patients will not be disturbed

जगदलपुर संवाददाता सुशील पांडेय की रिपोर्ट:-

यूं तो जगदलपुर का महारानी अस्पताल बस्तर इलाके का संबल रहा है। पर कई ऐसी बीमारियां रही हैं जिनके इलाज के लिए बस्तर वासियों को रायपुर या विशाखापट्टनम की राह पकड़ने की नौबत आन पड़ती रही। अब pigtail catheter method को कामयाबी के साथ अंजाम देकर इस अस्पताल ने अपना मान बढ़ाया है।दरअसल इस तरह के इलाज की सुविधा प्राइवेट हॉस्पीटल में तो रही है, लेकिन सरकारी अस्पताल में कमतर रही है। पिछले दिनों बकावंड इलाके का एक मरीज अस्पताल पहुंचा, जांच उपरांत उसके लीवर में मवाद की मौजूदगी पाई गई। जिसके बाद सर्जन डॉक्टर दिव्या ने नई तकनीक इस्तेमाल में लाने की पहल की। सिविल सर्जन डॉ संजय इस कामयाबी पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। उनके मुताबिक अब बस्तर इलाके के मरीजों को संभाग के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *