घर बनाना होगा आसान , होगी लाखों की बचत ,नरम हो रहा बाजार, करें थोड़ा इंतज़ार…..
पिछले दिनों आसमान छूती स्टील की कीमतों से घर बनाने वालों की जान सांसत में रही । अब स्टील बाजार में आई नरमी ने कुछ हद तक सुकून दिया है । जानकारों की मानें, तो कीमतों में गिरावट जारी रहेगी । ऐसे में कुछ दिनों का इंतजार बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है ।
दरअसल केंद्र सरकार ने स्टील पर निर्यात शुल्क बढ़ा दिया है । इसकी वजह से मौजूदा वक्त में सरिया की कीमतों में १०-१४ हजार रुपए प्रति टन की गिरावट दर्ज की जा रही है । माना जा रहा है, कि आने वाले दिनों में कोयले की सप्लाई सामान्य हो जाएगी । ऐसे में सरिया का दर ४५-५० हजार टन के करीब होगा । स्टील , एल्यूमीनियम की कीमत कम होने के बाद तकरीबन हजार स्क्वॉयर फीट निर्माण में एक से डेढ़ लाख की बचत हो सकती है ।
छत्तीसगढ़ से बांग्लादेश , नेपाल और चीन को आयरन ओर निर्यात किया जाता रहा है । निर्यात शुल्क बढ़ाए जाने के बाद देश के बाहर आयरन ओर नहीं जाएगा। प्रोडक्ट की मौजूदगी लोकल बाजार में भरपूर होगी और प्रदेश वासियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा ।