“जल संकट से परेशान लोगों ने किया चक्काजाम, लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी”
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date; 01 May 2024
रायपुर News (CG): परसुलीडीह के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की किल्लत का मामला सामने आया है जिसके चलते कॉलोनीवासी परेशान हैं, साथ ही जल संकट के चलते रहवासी सड़क पर उतरकर बैनर पोस्टर के साथ चुनाव बहिष्कार करने को मजबूर हो चुके हैं।
चुनाव बहिष्कार की दे चुके हैं चेतावनी
आपको बतादें कॉलोनीवासी पानी को लेकर पिछले सप्ताह से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे चुके हैं, कॉलोनी में रह रहे लोगो का कहना है कि लगभग 450 LIG के और 250 EWS के मकान है, इतने आबादी वाले इस क्षेत्र में जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के चलते अब तक लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच सका है जिसके चलते जल संकट सामना करना पड़ रहा है
हाउसिंग बोर्ड, नगर निगम, विधायक या अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर रहे, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण को अब कुछ ही दिन बाकी है. भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने बैनर पोस्टर लगाकर प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है, कॉलोनीवासियों का कहना है कि 7 तारीख को तीसरे चरण की वोटिंग से पहले समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वोट का बहिष्कार कॉलोनीवासी करेंगे।