ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

सियासत या देश दोनों में अहम क्या है ? जनता भी पहचानती है सियासी नब्ज। ज्यादातर को चाहिए फायदा और लफ्फाजी से तय करेंगे कायदा । क्या कसूरवार सियासतदान हैं या आप ?

Politics and corruption

कोई बड़ी बात नहीं,कि कल भ्रष्टाचार हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है का नारा सुनाई देने लगे । मौजूदा वक्त में विरोध का तरीका संविधान का मजाक उड़ाना बन चुका है । सिस्टम की बेबसी जगजाहिर है । कल पत्थरबाजी के कसूरवार अल्पसंख्यक रहे, तो आज “अग्निपथ” पर अग्नि की ज्वाला भड़काने वाले कौन हैं ? जरा सोचिए क्या आप इस भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा नहीं ?
अब बात छत्तीसगढ़ की करें । भाजपा , कांग्रेस दोनों दल के सियासी कद समाज के लिए लफ्फाजी के साथ अपना हित साधने में जुटे हैं। कल तक भाजपा की सत्ता रही , चंद कारोबारी बेहिसाब फले फूले । आज कांग्रेस का अंदाज और हिसाब-किताब आपके सामने है । ये दीगर बात है, कि टी एस सिंहदेव या ओ पी चौधरी जैसे लोग इसका अपवाद हो सकते हैं । लेकिन क्या आप नहीं जानते, कि हर जिले में क्या चल रहा है ? लब्बोलुआब ये , कि मशीन का एक कल-पुर्जा खराब हो , तो बदला जा सकता है, लेकिन जब मशीन में ही जंग लग जाए , तो आमूल चूल परिवर्तन ही इकलौता विकल्प है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *