ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

तस्वीर पर सवाल, आया सियासी भूचाल । पूर्व भाजपा विधायक संग कांग्रेस विधायक का मेल , पाक रिश्ता या सियासी खेल ?

Political equation vs Personal relation

रायगढ़: सियासी उलट फेर में माहिर पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं । दरअसल पिछले दिनों उनका जन्मदिन मनाया गया । इस आयोजन की एक तस्वीर सामने आई, जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है । तस्वीर में कांग्रेस के नगर विधायक प्रकाश नायक उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं। सियासी जानकारों के मुताबिक इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है । उनके मुताबिक एक तरफ भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल रखा है । राहुल, सोनिया से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं , जिसमें प्रकाश भी शामिल रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेताओं संग कांग्रेस विधायक की नजदीकी दिखाने वाली तस्वीर के क्या मायने हो सकते हैं ? शहर में ये जुमला भी तैर रहा है, कि विजय अग्रवाल के भाजपा से बगावत कर चुनाव लड़ने के चलते ही प्रकाश को जीत मिली। अब नायक ने उनके आयोजन में शामिल होकर उनका आभार जताया है ।भले ही ऐसे कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर व्यक्तिगत रिश्तों की दुहाई दी जाए , पर भाजपा -कांग्रेस के बीच जिस तरह की जंग छिड़ी है ,सवाल उठना लाजिमी है। सवाल ये भी है, कि क्या दल और हालात को दरकिनार कर व्यक्तिगत रिश्ता निभाना बेहतर है ? हालांकि लोगों की राय नहीं , बल्कि इस मामले में कांग्रेस आलाकमान का नजरिया क्या है ? ये अहम है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *