ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव के लिए दिया दावा…….. जानें किसे मिली उम्मीद

phalodi satta bazar : राजस्थान में BJP को झटका, तो क्या रिपीट हो रही मोदी सरकार? - phalodi satta bazar Shock to BJP in Rajasthan, is Modi government repeating it -उत्तर प्रदेश न्यूज़; लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टीयां पूरी तरह से एक्टिव हो चुके हैं और जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है और एक-दूसरे पर खूब वॉर पलटवार किए जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच देश के प्रमुख सट्टा बाजार ने लोकसभा चुनाव को लेकर दावा कर दिया है.

दरअसल हम बात कर रहे हैं राजस्थान के प्रसिद्ध फलोदी सट्टा बाजार की, हर चुनाव में इस सट्टा बाजार पर अक्सर सभी की निगाहें टिकी होती हैं. इस बार फलोदी सट्टा बाजार किसे विजयी बना रहा है, किसे कितनी सीट दिलवा रहा है, इसकी अक्सर लोगों के बीच चर्चा की जाती है. अब लोकसभा चुनाव को लेकर भी फलोदी सट्टा बाजार ने बता दिया है कि देश और उत्तर प्रदेश में क्या होने वाला है.

फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो यूपी में भाजपा 2019 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है. वही आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को यूपी में 80 में से 64 सीटे मिली थी. फलोदी सट्टा बाजार के मुताबिक, इस बार भाजपा यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 68-70 सीट जीतने जा रही है.
दरअसल इस बार भाजपा का नारा 400 पार का है ताकि वह तीसरी बार अपनी सरकार बना सके
फलोदी सट्टा बाजार की तरफ से देखा जाये तो भाजपा को लोकसभा 2024 में देशभर में 368 से लेकर 372 सीट मिलती हुई नजर आ रही हैं और भारी बहुमत से भारत में तीसरी बार सरकार बनती हुई नजर आ रही है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *