नीट पेपर विवाद: सरकार की सख्ती, एसआईटी ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार……
Edited by; Jyoti Dewangan, Published by; 17 June 2024
UP News: (NEET Exam) एग्जाम विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा में से एक नीट के पेपर में भी गड़बड़ी की बात सामने आई है. इसके बाद सरकार एक्शन में आ गई है. मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने अभी तक इस पूरे मामले में 14 लोगों को अरेस्ट किया है. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने नीट समेत पेपर्स में होने वाली धांधली को लेकर अपने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है और इस पूरे मामले पर अपनी बात खुल कर रखी है.
सोशल मीडिया X पर अखिलेश ने पेपर्स में गड़बड़ी और पेपर लीक को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. अखिलेश ने कहा है कि पेपरों में धांधली होना एक मानसिक त्रादसी है. इससे छात्र के साथ-साथ उसके माता-पिता भी प्रभावित होते हैं. अखिलेश ने आगे कहा है कि अगर फिर से ये एग्जाम लिए जाते हैं तो कौन इस बात की गारंटी लेगा कि पेपरों में फिर गड़बड़ी नहीं की जाएगी?
सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक होना, परीक्षा में सेंटर से लेकर सॉल्वर तक की धांधली होना, परीक्षा करानेवाली एजेंसी का काम शक़ के घेरे में आना, रिज़ल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी होना, मनचाहे सेंटर मिलना, एक ही सेंटर से कई कैंडिडेट का सेलेक्ट होना और 100% आना केवल एग्ज़ाम मैनेजमेंट की समस्या नहीं है. इन सबसे बढ़कर ये एक मानसिक त्रासदी है जिससे न केवल परीक्षा देनेवाले युवा बल्कि उनके माता-पिता भी ग्रसित हो रहे हैं.