समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका, SP नेता नारद राय अंतिम चरण से पहले बीजेपी में हुए शामिल……
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date; 28 May 2024
UP News: लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण के लिए एक जून को होने वाले मतदान से पहले समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी छोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन करने का ऐलान कर दिया है. बलिया के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले नारद राय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट कर यह ऐलान किया है.
सपा नेता नारद राय ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए
“बहुत भारी और दुखी मन से समाजवादी पार्टी छोड़ रहा हूं. 40 साल का साथ आज छोड़ दिया है. अखिलेश यादव ने मुझे बेइज्जत किया. मेरी गलती यह है कि अखिलेश और मुलायम सिंह में से मैंने मुलायम सिंह यादव को चुना था. पिछले 7 सालों से लगातार मुझे बेइज्जत किया गया. 2017 में मेरा टिकट अखिलेश यादव ने काटा. 2022 में टिकट दिया लेकिन साथ-साथ मेरे हारने का इंतजाम भी किया.”
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद नारद राय ने कहा, “अब मैं अपनी पूरी ताकत भाजपा के लिए लगाऊंगा. जितना हो सकेगा उतनी ताकत से बीजेपी को जिताने की कोशिश करूंगा.”