ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

‘शिव’ के राज में बदमाशों का तांडव … बुलडोजर बनाम बेखौफ बदमाश … नीमच में कथित नेता की हैवानित का नंगा नाच । …

वो बेरहम कसाई की तरह सरेआम एक बुजुर्ग को पीट रहा है , जबकि लोग तमाशाई बने हुए हैं । आखिरकार बुजुर्ग इंसान थप्पड़ों की मार से जूझते हुए दम तोड़ देता है । दिल को दहला देने वाला ये वाकया मध्यप्रदेश के नीमच का है । जहां शिवराज सरकार बुलडोजर के दम पर अपराध के खात्मे का दावा कर रही है ।

म़ृतक भंवरलाल जैन का हत्यारा कोई दूसरा नहीं बल्कि कथित तौर पर शिव के राज का ही एक सिपहसालार यानि एक नेता बताया जा रहा है । दरअसल मानसिक तौर पर कमजोर भंवरलाल परिवार के साथ चित्तौड़गढ़ आए और वहां से लापता हो गए । जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने कोतवाली में दर्ज करा दी । भटकते हुए भंवरलाल नीमच पहुंच गए । आरोपी दिनेश कुशवाहा को उन पर एक वर्ग विशेष से जुड़े होने का शक हो गया और उसने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया ।

नफरत की आग में झुलस कर भंवरलाल काल के गाल में समा चुके हैं । लेकिन बहुतेरे सवाल छोड़ गए हैं । क्या बदमाशों के आगे वाकई सरकार बेबस है ? क्या मध्यप्रदेश में बुलडोजर की गाज चंद चुनींदा लोगों पर ही गिरती है ? सच तो ये है, कि अपराध पर नकेल कसने वाली सरकार के सभी दावों की इस घटना ने कलई खोल दी है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *