ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

प्रधानमंत्री मोदी ने अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया, उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल”

loksabha-chunao-2024-pmmodi
loksabha-chunao-2024-pmmodi

Edited by : Jyoti Dewangan

लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में काफी हलचल है जैसे की कोई नेता जोरो शोरो प्रचार प्रसार कर रहा है या फिर सियासी दल एक दूसरे पर तंज कस रहे है।

वही आज उत्तर प्रदेश की बात करे तो आज उत्तरप्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जिसमें मुरादाबाद लोकसभा, सहारनपुर लोकसभा, रामपुर लोकसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा शामिल हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

बता दें कि  में में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जिक्र किया है. दरअसल मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने अमरोहा में आकर शमी का भी जिक्र कर दिया है।

मोहम्मद शमी को लेकर पीएम मोदी बोले अमरोहा ढोलक ही नहीं बल्कि देश का डंका भी बजाता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून और चौधरी चरण सिंह का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें यूपी को देश में बहुत आगे ले जाना है. ये सपना ज्योतिबा फुले और चौधरी चरण सिंह का सपना था। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है।हमने कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को बचाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *