प्रधानमंत्री मोदी ने अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया, उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल”
Edited by : Jyoti Dewangan
लोकसभा चुनाव को लेकर पुरे देश में काफी हलचल है जैसे की कोई नेता जोरो शोरो प्रचार प्रसार कर रहा है या फिर सियासी दल एक दूसरे पर तंज कस रहे है।
वही आज उत्तर प्रदेश की बात करे तो आज उत्तरप्रदेश में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जिसमें मुरादाबाद लोकसभा, सहारनपुर लोकसभा, रामपुर लोकसभा, मुजफ्फरनगर लोकसभा शामिल हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
बता दें कि में में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का जिक्र किया है. दरअसल मोहम्मद शमी अमरोहा के ही रहने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने अमरोहा में आकर शमी का भी जिक्र कर दिया है।
मोहम्मद शमी को लेकर पीएम मोदी बोले अमरोहा ढोलक ही नहीं बल्कि देश का डंका भी बजाता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने जो कमाल किया है, उसे पूरी दुनिया ने देखा है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक कानून और चौधरी चरण सिंह का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें यूपी को देश में बहुत आगे ले जाना है. ये सपना ज्योतिबा फुले और चौधरी चरण सिंह का सपना था। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है।हमने कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को बचाया है।