“लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता तेज”
लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता जोश में है साथ ही अभी नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार का सिलसिला जारी है . उत्तर प्रदेश में भारत गठबंधन का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव मोड में आ गए हैं. इस बीच मुजफ्फरनगर पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने पूर्व सहयोगी और अब एनडीए का हिस्सा बने (आरएलडी प्रमुख) जयंत चौधरी पर निशाना साधा है.
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयंत सपा का हिस्सा थे। तब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. उन अटकलों पर विराम लगाते हुए जयंत ने कहा था, ”चवन्नी थोड़ी हूं जो पलट जाऊंगा.” लेकिन अब जयंत बीजेपी के साथ आ गए हैं, ऐसे में विपक्ष उनके इसी बयान को लेकर हमला करता है. इसी कड़ी में आज अखिलेश ने जयंत पर परोक्ष रूप से तंज कसा. उन्होंने कहा, “जो हमारे साथ रुपया बन गए थे, वो घोड़े की ढाई चाल से पता नहीं कहां गिरेंगे’
साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए और बातें कही है; ये सरकार हमसे एक-एक करके संविधान के अधिकार छीन रही है. 1 हजार किसानों की जान चली गई कोई परवाह नहीं की. अगर यह 400 सीट जीत गए तो दोबारा से तीनों काले कानून लागू होंगे