ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

27 साल का लंबा इंतजार , ग्रामीणों ने नहीं मानी हार ,भेंट-मुलाकात में मिला उपहार । …पढ़िए दस्तावेज की अनूठी दास्तान …..

27 years of struggle
27 years of struggle

सुमंत सिन्हा की खास रिपोर्ट……
भानुप्रतापपुर के डोंगरकट्टा गांव में उत्सव का माहौल है । 27 साल लंबे इंतजार के बाद गांव वालों को उनका हक मिला है । अब उनकी जमीन का सीमांकन , बंटवारा हो सकता है और वे खरीद बिक्री भी कर सकते हैं।
दरअसल ढाई दशक पहले डोंगरकट्टा में जमीन की खरीद बिक्री के साथ सागौन पेड़ कटाई में अनियमितता की बात सामने आई । ये मामला जांच के लिए ईओडब्ल्यू के पास गया । जांच एजेंसी ने नक्शा , मिशल , खसरा , बी वन समेत तमाम दस्तावेज जब्त कर कोर्ट में पेश कर दिया । इधर इन दस्तावेजों के अभाव में जमीन संबंधी तमाम काम ठप हो गए । पिछले दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सीएम से गुहार लगाई । सूबे के मुखिया की पहल के बाद उनका 27 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है । जिला प्रशासन ने कोर्ट में आवेदन देकर दस्तावेज हासिल कर लिया है । गांव वाले खुश हैं , कि अब जमीन संबंधी कामों का निपटारा होगा और उन्हें शासकीय योजनाओं का फायदा मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *