ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

सोरेन को सताने लगा सत्ता गंवाने का डर, रायपुर का रिसॉर्ट बना विधायकों का अस्थायी घर …… क्या रंग लाएगा रांची से रायपुर तक का सफर ?

*जिसको घुमाए सियासत यार, वो तो लूटे रिसॉर्ट में बहार …..
सत्ता के सुर पर थिरकेंगे हम, देखेंगे यारी की प्याली का दम *….

ये जुमला छत्तीसगढ़ की फिजाओं में तेजी से तैर रहा है ।खास तौर पर भाजपा नेताओं की जुबान पर छाया हुआ है। दरअसल मेफेयर रिसॉर्ट झारखंड की सत्ता का नया पनाहगाह बन गया है। यहां झारखंड के दो दर्जन से ज्यादा विधायक मौजूद हैं। पूरा मामला ये है, कि सोरेन को बतौर विधायक अयोग्य घोषित किए जाने की निर्वाचन आयोग की अनुशंसा की खबर ने झारखंड में सियासी भूचाल ला दिया। इधर मामले में राज्यपाल की चुप्पी से सीएम को हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका सताने लगी। ऐसे में उन्होंने आनन -फानन में विधायकों को रिसॉर्ट सुख मुहैया कराने का फैसला लिया और उन्हें रायपुर रवाना कर दिया।
विधायकों को इस तरह का सुख हासिल होना कोई नई बात नहींं है। सियासत में विपक्ष का हमलावर होना भी स्वभाविक है। लेकिन इस मामले में ब्रांडेड शराब से भरे वाहनों का कैमरे में कैद हो जाना तूल पकड़ने लगा है। जानकारों के मुताबिक ये वीडियो शराब की खेप माननीय महोदय लोगों की सेवा में रिसॉर्ट पहुंचाने के दौरान का है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने तुरंत वीडियो डाल कर ट्विट करते हुए सीएम भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया ।हालांकि अभी तक इस मसले पर कांग्रेस का बयान सामने नहीं आया है।

CM Hemant soren

खैर सभी जानते हैं मौजूदा सियासी दौर में शुचिता की दुहाई किस हद तक दी जा सकती है। ये बात दीगर है, कि झारखंड में आतताइयों ने आतंक मचा रखा है, इधर कथित सत्ता – सुरा और सुर के सहारे सुरमयी शाम यादगार बनाने में जुटी है। तब तक ये वक्ती तौर पर नया जुमला आपके लिए – “सियासत और जंग में सब जायज हैं “।
सुल्तान का शाही फरमान, रायपुर से संभालों रांची की कमान!
रिसॉर्ट से करेंगे जन नुमाइंदगी ! अवाम संग ये कैसी दिल्लगी ?

CM Hemant soren

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *