जानें कौन है IPS जीपी सिंह, जिन्हों ने की थी देश के साथ गद्दारी, देशद्रोह में हुए थे बर्खास्त…
Edited by; Jyoti Dewangan, Published date; 30 April 2024
छत्तीसगढ़ News; देशद्रोह मामले में आरोपी पूर्व सीनियर आईपीएस जीपी सिंह को राहत मिल गई है. कैट से जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है. जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को चार सप्ताह के अंदर बहाल करने का आदेश दिया गया है. 2021 में एसीबी ने जीपी सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार और देशद्रोह का मामला भी दर्ज किया गया था. अब इन मामलों से राहत मिलने के बाद वो अब दोबारा नौकरी में लौट सकते हैं.
जानिए आखिर क्या था पूरा मामला,
जानकारी के अनुसार, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जुलाई 2021 में जीपी सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले समेत राजनादगांव और ओड़िसा के 15 जगहों पर छापामारी की थी. जिसमें 10 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति के साथ ही कई दस्तावेज मिले थे. छापे से मिली संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जीपी सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की थी.