कोयला कारोबारी ने दिया मामले को नया मोड़, सत्ता बदलने की साजिश का लगाया आरोप। ….
काले हीरे के कारोबार में हेराफेरी को लेकर आईटी की जद में आए कारोबारी ने सनसनीखेज बयान दिया है। सूर्यकांत के मुताबिक अफसरों ने उन्हें संबंधों का इस्तेमाल कर सत्ता बदलाव में मदद करने को कहा। उनकी मानें, तो इसके एवज में उन्हें सीएम बनाने का लालच दिया गया।
छापेमारी में कई करोड़ के बेनामी लेनदेन के आरोपी ने आईटी पर टॉर्चर करने का आरोप भी जड़ा है। कारोबारी के मुताबिक अगर टैक्स निकला तो वे देंगे या कानून की शरण लेंगे। पर इसे सियासी रंग देकर उन्हें या परिजनों को सताना ठीक नहीं।
छत्तीसगढ़ की सियासत में तिवारी का नाम अनजाना नहीं है। आईटी रेड के बाद बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं से उनके संबंधो को लेकर सियासी तापमान बेहद बढ़ गया। बीजेपी-कांग्रेस दोनों दलों के नेता तस्वीरों संग रस्साकसी में जुटे रहे। लेकिन कोयला कारोबारी के बयान ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है ।