ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

“इलेक्ट्रिक स्कूटी के ब्लास्ट से भड़की आग, परिवार को भारी नुकसान”

Edited by; Jyoti Dewangan, Publish date; 29 April 2024

दोनों मंजिलों में कुछ ही देर में फैल गई आग

 

अंबिकापुर CG News; छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पॉश इलाके कुंडला सिटी में देर रात इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में जोरदार ब्लास्ट से 2 मंजिला मकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि चार्जिंग के दौरान स्कूटी में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 2 भाई झुलस गए हैं। आग लगने से परिवार को 50 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात कुंडला सिटी में निवासरत श्याम मोबाइल के संचालक आशीष अग्रवाल के मकान नंबर सीडब्लू 15 में भीषण आग लगी है। आग पार्किंग में चार्ज में लगे इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट के कारण लगी है। पार्किंग में रखी बाइक और दुकान के सामनों के बड़े-बड़े कॉर्टून में आग फैल गई। देखते ही देखते आग ग्राउंड फ्लोर से पहली मंजिल तक पहुंच गई।

आपको बता दें, आग की तेज लपटें उठते देख मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड टीम और अंबिकापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम सहित एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो की टीम मौके पर पहुंच गई।

फायर ब्रिगेड की टीम के मौके पर पहुंचने के पहले ही आग भयावह हो जाने को देखते हुए पुलिस ने मकान के दोनों मंजिलों में रहने वाले भाइयों के परिवारजनों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू की।

पुलिस ने पहले ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले आशीष अग्रवाल के भाई अमित अग्रवाल, उनकी पत्नी, दो बच्चे और उनकी मां को पीछे छोटे आंगन की बाउंड्री में सीढ़ी लगाकर बाहर निकाल लिया। अमित अग्रवाल आग की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं ऊपरी मंजिल में आशीष अग्रवाल, उनकी पत्नी और 8-12 वर्ष के 2 बच्चे फंस गए।

आशीष अग्रवाल ने उपरी मंजिल का दरवाजा जैसे ही खोला, वे आग की लपटों की चपेट में आ गए। उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद कर लिया। वे आग से झुलस गए। फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक मोहल्ले के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। खिड़की का ग्रील काटकर जान बचाई गई।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *