किसानों को मिला उसेंडी का साथ , पखांजूर में अन्नदाता समूह ने जाहिर की नाराजगी ।
रिपोर्टर-सुमंत सिन्हा
भानुप्रतापपुर के पखांजूर में शनिवार को गुस्साए किसान सड़क पर उतर गए और देर रात तक सड़क जाम रखा । अन्नदाताओं ने मक्का खरीदी के बाद करोड़ों लेकर फरार कारोबारी से भुगतान दिलाने की मांग रखी है । सुबह से देर रात तक उनका जत्था पुलिस स्टेशन के सामने एसएच-२५ पर डटा रहा । किसान भावेश बेटी की सगाई का हवाला देते हुए भावुक हो गए । उन्होंने बताया , कि मक्का बेचकर धूमधाम से बेटी की सगाई और शादी का अरमान संजोया , लेकिन अब ख्वाब बिखरने लगे हैं।
इस दौरान विक्रम उसेंडी समेत कई सियासी लोग भी किसानों के समर्थन में पहुंच गए , और प्रदेश सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया ।