Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024…..
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date; 4 June 2024
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Result 2024 : आखिर चार जून की तारीख सामने आ ही गई. उत्तर प्रदेश समेत समूचा देश पिछले कई दिनों से चार जून के इंतजार में था, क्योंकि इसी दिन लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने हैं. बता दें कि Loksabha Chunav 2024 के परिणाम सुबह 8 बजे से आने शुरू हो गए हैं. यूपी में लोकसभा चुनाव के किए वोटों की गिनती राज्य के 75 जिलों के 81 मतगणना केंद्रों पर शुरू होगी और 851 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा.
आज पता चलेगा की किस राजनैतिक दल ने बजी मारी और अपनी सरकार बना कर कैसे जनता और देश को विकास की ओर लेकर जायेगी।
आपको बता NDA और INDIA गठबंधन दोनों ही पार्टी में एक दूसरे को मात देते नजर आ रहे है. जिसको देख कर जनता समझ नहीं पा रही की किसकी सरकार बनेगी और कौन देश को आगे लेकर जायेगा