देशप्रेम का जज्बा, कुछ कर गुजरने का जुनून, ये हैं “अग्निपथ” पर चलने वाले “अग्निवीर”। पेश है जंगबाजों की अनोखी पहल।
क्या सेना से जुड़ने वाले देश हित से अलग सोच सकते हैं ? रायपुर में तीन रिटायर्ड फौजी इसका नायाब जवाब पेश कर रहे हैं। रिटायर्ड फौजी नायक पन्ना लाल ने घर वापसी के बाद नौजवानों को सेना के लिए तैयार करने का फैसला लिया। उग्होंने इस नेक मकसद के साथ कमल विहार इलाके में मुहिम छेड़ दी। शुरुआती दौर में उन्होंने बेटे के दोस्तों को मोटिवेट किया। जिसके बाद तीन युवा ट्रेनिंग के लिए सामने आए। धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और आज तकरीबन १६५ लोग ट्रेनिंग ले रहे हैं । बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्होंने अपने साथ रिटा.सूबेदार जीएम साहू और नायब सूबेदार डीपी पटेल को भी जोड़ लिया । यहां सुबह और शाम दो शिफ्ट में जल, वायु एवं थल सेना में भर्ती के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। जिसकी शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की जाती है।
पन्नालाल ये काम फौजी कोटे से वन विभाग को सेवा मुहैया कराते हुए कर रहे हैं। इन फौजियों ने साबित कर दिया है, कि सेना की सेवा महज एक नौकरी नहीं, बल्कि देशहित में कुछ बेहतर करने का जुनून हैं।