क्रेडिट कार्ड धारक बिल पेमेंट की तारीख में कर सकते हैं बदलाव, एक जुलाई से लागू होगा नियम
आरबीआई ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ा फैसला लिया है । कार्ड होल्डर अब बिल पेमेंट की तारीख खुद तय कर सकते हैं । ये नियम एक जुलाई से लागू हो जाएगा ।
दरअसल कार्ड धारकों को ये सुविधा बेहतर तरीके से बिल पेमेंट करने के लिहाज से दी जा रही है। माना जा रहा है, कि ऐसे में सैलरी के आसपास का वक्त तय किया जा सकता है। हालांकि ये मौका कार्ड होल्डर को सिर्फ एक बार ही मिलेगा । वहीं रिजर्व बैंक ने बकाया वसूली के लिए किसी तीसरे पक्ष की वसूली पर भी रोक लगा दी है । इसके तहत अब बैंक एजेंट किसी को बकाया राशि के लिए डरा धमका नहीं सकते हैं ।