भाजपा के पूर्व मंत्री को मोदी मंत्र का सहारा , केंद्र सरकार की कामयाबी का किया जमकर बखान ।…. बड़ा सवाल ये, कि क्या छत्तीसगढ़ मिशन 2023 में मोदी ही बनेंगे खेवनहार ?
कभी भाजपा के सिरमौर माने जाने वाले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रायगढ़ में मीडिया से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधे और इसे देश के लिए स्वर्णिम काल करार दिया । लेकिन प्रदेश और रायगढ़ के मौजूदा हालात को खास तव्वजो नहीं दी । ऐसे में कांग्रेस नेता इस पर तंज कसते हुए भाजपा नेताओं को निराशा का शिकार बता रहे हैं ।
मोदी के विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री और प्रदेश के भाजपा नेता हर जिले में लोगों से मुखातिब हो रहे हैं । रायगढ़ में भी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पीसी आयोजित की और केंद्र की योजनाओं को सामने रखा । इस दौरान प्रदेश और रायगढ़ की सियासत पर उनकी चुप्पी ने कांग्रेस को हमलावर बनने का मौका दे दिया । प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिल अग्रवाल के मुताबिक भाजपा के पास सूबे में कोई दमदार चेहरा नहीं है। पंद्रह साल के शासन काल में किए गए कागजी कामों को लेकर जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है । ऐसे में मोदी मंत्र का जाप उनकी बेबसी है । वहीं रायगढ़ जिले में भी भाजपा की खेमाबंदी जगजाहिर है। वे पूछते हैं, कि आखिरकार नेताजी के पास बोलने के लिए बचा ही क्या ?
बहरहाल ये सियासत है भाई । ये अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं, कि समीकरण कब और किसके पक्ष में बन जाए या बिगड़ जाए । यूं भी अभी चुनावी संग्राम का बिगुल नहीं बजा है ।