ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

भाजपा के पूर्व मंत्री को मोदी मंत्र का सहारा , केंद्र सरकार की कामयाबी का किया जमकर बखान ।…. बड़ा सवाल ये, कि क्या छत्तीसगढ़ मिशन 2023 में मोदी ही बनेंगे खेवनहार ?

In Chhattisgarh Mission 2023, Modi will be the only player?
Chhattisgarh Mission 2023, Modi will be the only player?

कभी भाजपा के सिरमौर माने जाने वाले पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रायगढ़ में मीडिया से बातचीत की । इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधे और इसे देश के लिए स्वर्णिम काल करार दिया । लेकिन प्रदेश और रायगढ़ के मौजूदा हालात को खास तव्वजो नहीं दी । ऐसे में कांग्रेस नेता इस पर तंज कसते हुए भाजपा नेताओं को निराशा का शिकार बता रहे हैं ।

मोदी के विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री और प्रदेश के भाजपा नेता हर जिले में लोगों से मुखातिब हो रहे हैं । रायगढ़ में भी पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पीसी आयोजित की और केंद्र की योजनाओं को सामने रखा । इस दौरान प्रदेश और रायगढ़ की सियासत पर उनकी चुप्पी ने कांग्रेस को हमलावर बनने का मौका दे दिया । प्रदेश कांग्रेस सचिव अनिल अग्रवाल के मुताबिक भाजपा के पास सूबे में कोई दमदार चेहरा नहीं है। पंद्रह साल के शासन काल में किए गए कागजी कामों को लेकर जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है । ऐसे में मोदी मंत्र का जाप उनकी बेबसी है । वहीं रायगढ़ जिले में भी भाजपा की खेमाबंदी जगजाहिर है। वे पूछते हैं, कि आखिरकार नेताजी के पास बोलने के लिए बचा ही क्या ?

बहरहाल ये सियासत है भाई । ये अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं, कि समीकरण कब और किसके पक्ष में बन जाए या बिगड़ जाए । यूं भी अभी चुनावी संग्राम का बिगुल नहीं बजा है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *