“भाजपा के 400 पार का संकल्प: क्या यह लोकसभा चुनाव में इतिहास रचेगा?”
Edited by; Jyoti Dewangan, Publish Date; 22 April 2024
छत्तीसगढ़ न्यूज़; 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है, पार्टी के दिग्गज नेताओं ने बहुत सारी रैलियां की और लोगो को सम्बोधित किया है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा हर एक सीट के लिए जोर लगा दिया है, 11 लोकसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में भी भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी ताकत लगा दी है. पहले चरण में 1 सीट पर वोटिंग हो चुकी है, बाकी 10 सीटों पर अगले 2 चरणों में होना बाकी है. इससे पहले PM मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज और कल ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।
नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को 2 दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. 23 अप्रैल को जांजगीर लोकसभा में प्रधानमंत्री की सभा होगी. लगभग एक बजे जांजगीर के सक्ति में सभा होगी. फिर प्रधानमंत्री की सभा दोपहर तीन बजे महासमुन्द लोकसभा के धमतरी में होगी. इसके बाद मोदी राजधानी रायपुर लौटेंगे. रायपुर में राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल को सरगुजा के अंबिकापुर में सभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज छत्तीसगढ़ में तूफानी दौरा होने जा रहा है. जेपी नड्डा सबसे पहले बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के लोरमी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भिलाई में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चंदखुरी में भी जनसभा करेंगे. इसके बाद शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कांकेर जाएंगे. शाह कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कांकेर प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करेंगे. शाह12 बजे रायपुर से कांकेर के लिए रवाना होंगे. दोपहर एक बजे कांकेर में सभा को संबोधित करेंगे. सभा के बाद रायपुर लौटकर महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे।
इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे. कांकेर में भाजपा के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच मुकाबला है, हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में भाजपा के संतोष पांडे और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच और महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू के बीच मुकाबला है।