ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

आप खुद तय कीजिए, इसे क्या कहेंगे…. कुछ कर गुजरने का जज्बा , उजाले की चाहत या जुनून का चमत्कार । जी हां , झरने से ग्रामीणों ने किया बिजली उत्पादन ….अब रोशनी से जगमगाएगा गांव ….. पढ़िए खास खबर ।

amazing-power-generation
amazing-power-generation

बेलसिंगा और माली कछार गांव अब रोशनी से जगमगाएंगे । रायगढ़ जिले के धरमजयगढ ब्लॉक के इन गांवों में उरांव जनजाति के लोगों का बसेरा है । सुदूर इलाके में छाता नाला के पास बसे इन गांवों में आज तक बिजली नहीं पहुंची । अचानक एक मसीहा के रूप में सामने आए प्रो डी एस मालिया और उन्होंने गांव वालों के सहयोग से पहाड़ी पर मौजूद झरना “बिरनी माड़ा” के सहारे बिजली उत्पादन कर नई मिसाल पेश कर दी।

समुद्र तल से तकरीबन डेढ़ हजार फीट की ऊंचाई पर पाइप और मशीन पहुंचाना बेहद जोखिम भरा काम रहा । सीधी चढ़ाई और संकरा रास्ता तय करना वो भी मशीनों को लेकर लेकिन गांव वालों ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया । झरना से गिर रहे पानी की सहायता से 10 टरबाइन चलाए गए और 10 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया गया । आने वाले दिनों में पूरे गांव को रोशन करने का खाका तय किया जा रहा है ।

प्रो मालिया आने वाले दिनों में रायगढ़ के साथ ही कोरबा के सुदूर गांवों को भी रोशन करने का इरादा रखते हैं । सच ही कहा है – कौन कहता है , आसमां में सुराख हो नहीं सकता .. एक पत्थर तो जरा तबियत से उछालो यारों ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *