अयोध्या से आए अक्षत कलश का परसुलीडीह में भव्य स्वागत, महिलाओं ने शोभायात्रा निकालकर बांटा निमंत्रण
रायपुर :- अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। श्रीराम मंदिर से आए अक्षत और निमंत्रण पत्र को लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में परसुलीडीह कॉलोनी में मातृशक्ति द्वारा घर घर में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अक्षत और निमंत्रण पत्र दिया गया।
परसुलीडीह कॉलोनी में अयोध्या से आए अक्षत को घर-घर बांटने रामभक्तों की टोली ने भजन-कीर्तन करते हुए कलश यात्रा निकाल कर 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में सहभागी बनने का नेवता दिय।
अक्षत कलश की पूजा आरती कर घर घर किया गया स्वागत, निमन्त्रण पाकर खुश हुए लोग
अयोध्या श्रीराम मंदिर के अक्षत कलश में आए पीले अक्षत, राम मंदिर फोटो एवं पत्रक बांट कर घर घर न्योता दिया गया । सभी घरों में अक्षत कलश की पूजा आरती कर लोगों ने निमन्त्रण को स्वीकारा है ।
इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति बाजे गाजे ढोल नगाड़ों के साथ शामिल हुई, भजन गाते हुए अक्षत कलश यात्रा को पूरे कॉलोनी में बड़े ही धूम धाम के साथ घुमाया।
इस अवसर पर अंजू दुबे, प्रतिभा, लीला पांडे, सीमा शेखर, ममता पांडे, नेहा, मीना, नंदिनी वैष्णव, भारती बघेल, जान्सी, तारकेश्वरी, सूनीता ठाकुर, कविता वर्मा, सोनी आंटी, फुलेशवरी तिवारी, शैलेंद्री वर्मा, खिलेश्वरी वर्मा, अंजली चंद्राकर, सोनम यादव, हेमिन निषाद, ममता वर्मा, विनिता, संतोषी केवर्ट, प्रीति वर्मा सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
ग़ौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरी दुनिया के लिए उत्साह का सबब बना हुआ है। देश भर में इस दिन को लेकर लोग अपने-अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं।