“राहुल गांधी-अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: मोदी सरकार पर तीखा हमला”
Ghaziabad News; कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कई सवाल उठाए, प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत अखिलेश यादव ने की। अखिलेश के बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण दिया और आखिर में पत्रकारों ने सवाल पूछे, जिनका दोनों नेताओं ने जवाब दिया।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी में पहले चरण का चुनाव होने वाला है. पश्चिम से बह रही हवा पूरे देश का माहौल बदलने वाली है. इस बार भारत गाजियाबाद से गाजीपुर तक बीजेपी से गठबंधन खत्म कर देगा. बीजेपी की कही हर बात झूठी निकली. न किसान की आय दोगुनी हुई. न युवाओं को रोजगार मिला. इनका नैतिक बुलबुला भी फूट गया. चुनावी बांड ने इनकी बैंड बजा दी. बीजेपी भ्रष्ट लोगों का गोदाम बन गई है. डबल इंजन सरकार के होर्डिंग्स से प्रत्याशी गायब हैं. लूट और झूठ बीजेपी की पहचान बन गई है. 10 पेपर लीक हुए. साठ लाख युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया गया. राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई बड़े मुद्दे हैं. बीजेपी ध्यान भटकाने की कोशिश करती रहती है. कभी प्रधानमंत्री समुद्र के अंदर जाते हैं तो कभी आसमान में सी प्लेन पर जाते हैं. मुद्दों पर बात मत करो. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू दिया, जो स्क्रिप्टेड था और फ्लॉप शो था. पीएम ने उसमें इलेक्टोरल बॉन्ड को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ये सिस्टम पारदर्शिता के लिए लाया गया था. अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस सिस्टम को रद्द क्यों किया? अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने उन लोगों के नाम क्यों छिपाए जिन्होंने बीजेपी को हजारों करोड़ रुपये दिए. किसी को हजारों करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला, उसके बाद वो कंपनी बीजेपी को पैसे देती है. सीबीआई ईडी जांच करती है और 10 दिन के अंदर कंपनी बीजेपी को करोड़ों रुपये दे देती है और फिर जांच बंद कर दी जाती है. सड़क पर इसे जबरन वसूली कहा जाता है