AAP को एक और झटका, तिहाड़ में केजरीवाल, दिल्ली सरकार के मंत्री ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर उठाए सवाल।
नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राजकुमार ने आज एक संवाददाता सम्मेलन कर पार्टी पर दलितों और अन्य पिछड़े समुदाय के लोगों को उचित सम्मान न देने का आरोप लगाया, पटेल नगर विधायक ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा आप महासचिव संदीप पाठक को भेज दिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पटेल नगर से विधायक ने मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी पर भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर सवाल उठाए,
बीते साल नवंबर में जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर भी छापेमारी की थी।
गौरतलब हो कि राजकुमार आनंद ने कहा कि वह भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी की नीति से सहमत नहीं हैं, केजरीवाल जेल में हैं और उनकी गैर मौजूदगी में पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है।