प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है? कौन उठा सकता है लाभ जानिए सबकुछ
रायपुर, 6 फरवरी 2024ः भारत सरकार प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को और इनके अंतर्गत काम करने वाले लोगों को जोड़ा गया है। आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते है तो जुड़ सकते है। लेकिन इस योजना के लिए पात्रता जरूरी है।
जानिए जरूरी पात्रता
इस योजना के पात्र पत्थर तराशने वाले, फिशिंग नेट निर्माता, टोकरी, चटाई, झाडू बनाने वाले लोग, हथौड़ा बनाने वाले, टूलकिट निर्माता, राजमिस्त्री, नाव निर्माता, लोहार है। अगर आप ताला बनाने वाले है, नाई है, मालाकार है, लोहार है, धोबी है, दर्जी है, पत्थर तोड़ने वाले या खिलौना निर्माता है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
योजना से जुड़ने पर रोजाना 500 रूपए का स्टाइपेंड मिलता है और टूलकिट खरीदने के लिए 15000 दिए जाते है साथ ही पहले 1 लाख फिर 2 लाख तक का बिना सिक्योरिटी के लोन मिलता है आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना होगा।