अयोध्या में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, ऐतिहासिक पल का देखे VIDEO
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा में पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजा में शामिल हुए। मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी और मोहन भागवत ने पूजा की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी गर्भगृह में मौजूद रहीं। प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान रामलला की पहली भव्य आलौकिक तस्वीर सामने आ गई है। गर्भगृह में पूजा के दौरान शंखों की ध्वनि और मंत्रोच्चार के चलते पूरा माहौल राममय दिखा। शहनाई और अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्रों से प्रभु श्रीराम का स्वागत किया गया। – देखे VIDEO :
‘गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र‘ – पीएम मोदी– देखे VIDEO :
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा ‘भारत के संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रखी। गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हो राष्ट्र, अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र, ऐसे ही नए इतिहास का सृजन करता है। आज से हजार साल बाद भी लोग आज की तारीख को याद करेंगे और आज के इस पल की चर्चा करेंगे।’
‘संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला एक नया भारत खड़ा होकर रहेगा ‘ – मोहन भागवत – देखे VIDEO :
आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का स्व लौटकर आय़ा है, और संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला एक नया भारत खड़ा होकर रहेगा इसका प्रतीक आज का कार्यक्रम बन गया है। ऐसे समय में आपके उत्साह का आपके आनंद का वर्णन कोई नहीं कर सकता हम यहां पर अनुभव कर रहे है, पूर्ण देश में यही वातावरण है।
‘धर्म नगरी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित हो रही है’ – CMयोगी आदित्यनाथ – देखे VIDEO :
500 वर्षों के लंबे अंतराल के उपरांत आज इस मौके पर अंतरमन में भावना कुछ ऐसी है कि उन्हे व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे है। मन भावुक है, भाव विभोर है, आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे। …..
आज पूरी दूनिया अयोध्या के वैभव को निहार रही है, हर कोई अयोध्या आने को आतुर है, आज अयोध्या में त्रेतायुगिन वैभव उतर आय़ा है, धर्म नगरी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में प्रतिष्ठित हो रही है, पूरा विश्व दिव्य और भव्य अयोध्या का साक्षातकार कर रहा है।