ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

मजदूर की खून से लथपथ मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मजदूर की होटल के पास खून से लथपथ लाश मिली है. लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. ये हत्या है या आत्महत्या मामले का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. ये घटना मोरगा बस स्टैंड की है.

जानकारी के अनुसार, मोरगा चौकी अंतर्गत बस स्टैंड में संचालित एक होटल के बगल में मजदूर की लाश मिली है. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और खून के धब्बे पाए गए हैं. वहीं पिछले पीठ वाले हिस्से में पैर की दोनों तरफ छिले हुए हालात में जख्मी पाए गए हैं. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है मृतक का नाम बंधन अगरिया है जो मोरगा के ग्राम कांटीद्वारा का निवासी था. कुछ सालों से वह अपने रिश्तेदार के यहां परिवार सहित रहता था और रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते आ रहा था. मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

इस मामले में कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि मृतक मोरगा क्षेत्र में सड़क हादसे का शिकार हुआ है. ऐसी बात प्रारंभिक तौर पर पता चल रही है. मामला दर्ज कर आगे की जांच की जारी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *