ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

VIDEO : राजधानी पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस, देखें वीडियों

रायपुर। राजधानी पुलिस इस बार एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीती रात शहर के भनपुरी इलाके के वार्ड क्रमांक चार में उत्पात मचाने वाले हुड़दंगीयों को पुलिस ने न सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया बल्कि जहां उन्होंने दहशत फ़ैलाने की कोशिश की वहीं पर उनका जुलुस निकाला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की, रायपुर पुलिस किसी भी हाल में उन्हें बख्शाने वाली नहीं है।

बता दें कि, बीती रात राजधानी के भनपुरी इलाके में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया, लाठी-डंडे से लैस 30 से 35 युवकों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद इलाके में माहौल गरमा गया और बदमाशों के उत्पात से आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने खमतराई पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, रहवासियों ने ये भी आरोप लगाया कि, युवकों ने युवतियों और महिलाओं से भी छेड़छाड़ की है।

थाना परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर शांत कराया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

इसी दौरान साइबर सेल और खमतराई थाने की संयुक्त टीम को जानकारी मिली की इस उत्पात के मास्टरमाइंड पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह रायपुर से भागने की फ़िराक में है और रायपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद है। जिसके बाद दोनों की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन में ही धर दबोचा।

पुलिस की पूछताछ में पंकज कुशवाहा और इंद्रजीत सिंह ने उत्पात में उनका साथ देने वालों के नाम उगले, जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 19 युवकों को गिरफ्तार किया और जहां उन्होंने दहशत फ़ैलाने की कोशिश की वहीं पर उनका जुलुस निकला, ताकि गुंडे बदमाशों को ये मैसेज जा सके की रायपुर पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों को छोड़ने वाली नहीं है. 6 टीआई और सीएसपी की मौजूदगी में आरोपियों का यह जुलुस निकला गया।

गौरतलब है कि, कल रात कि इस घटना से भनपुरी में माहौल गरमाया हुआ है, वहीं अभी भी कई हुड़दंगी फरार है, जिनकी तलाश जारी है, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौज समेत कई धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, घटना के विरोध में स्थानीय रहवासियों ने कथित तौर पर आज भनपुरी बंद का आह्वान किया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *