लैंको के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा , स्कूल बस चालू किए जाने की मांग पर अड़े।
कोरबा में लैंको प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। स्थानीय छात्र प्रबंधन से बस सुविधा बहाल करने की मांग कर रहे हैं । इधर छात्रों को एनएसयूआई का समर्थन भी मिलने लगा है।
स्कूल बस चालू किए जाने की मांग को लेकर अहले सुबह छात्रों का जत्था लैंको गेट पहुंच गया। उन्होंने अपनी मुसीबतों का जिक्र करते हुए स्कूल आने-जाने के लिए बस सुविधा दोबारा शुरू किए जाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्लांट के गार्ड से उनकी झड़प हो गई। गुस्साए छात्रों ने गेट जाम कर दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस के जवान पहुंच गए और छात्रों को समझा कर हालात काबू में किया। हालांकि इस मामले में अब तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है l। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विशाल सिंह ने प्रबंधन से छात्रों की मांग मान लेने अपील की है। उन्होंने मांग नहीं माने जाने पर छात्र हित में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
लैंको विस्थापित गांवों के बच्चों के लिए स्कूल बस की सुविधा मुहैया कराता रहा, जिसे कोरोना काल में बंद कर दिया गया। आंदोलन करने वाले छात्रों में ज्यादातर भू विस्थापित परिवार से ही हैं।