ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

ना पढ़ाई की जरुरत, ना ही परीक्षा देने की मुसीबत, पैसे खर्च कीजिए डिग्री लीजिए। छत्तीसगढ़ के इस संस्थान में ऐसा संभव है ….. पढ़िए खास खबर।

fake-degree-case-in-chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के एक नामचीन निजी संस्थान से फर्जी डिग्री जारी करने का मामला सामने आया है। जी हां, ना तो एडमिशन की दरकार, ना एग्जाम की जरुरत, महज चंद रुपए खर्च किए और सर्टिफिकेट हासिल। दरअसल कांग्रेस नेता संजीव ने मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल से फर्जी मार्कशीट बिक्री की शिकायत की। विधायक जी ने इसकी पड़ताल के लिए मैट्स से संपर्क साधा। मैट्स यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने पैसे लेकर साल २०१२ में डीसीए किए जाने का सर्टिफिकेट विधायक को जारी कर दिया। इस मामले को लेकर संजीव ने यूजीसी के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। आखिरकार उन्होंने कोर्ट का रुख किया। अब हाईकोर्ट ने उच्च शिक्षा विभाग को फटकार लगाते हुए जवाब मांगा है।
बेहतर भविष्य के लिहाज से नामचीन शैक्षणिक संस्थान की तलाश की जाती है। ऐसे में ये मामला डराने वाला और बेहद संगीन है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *