ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

बुरे फंसे विधायक जी, गर्ल फ्रेंड ने की बगावत, दर्ज हुई एफआईआर, उठने लगे साख पर सवाल।

Girl friend revolted, MLA FIR registered.

कहते हैं “इश्क नचाए जिसको यार , वो तो नाचे बीच बाजार ” |……. इस जुमले की गूंज जगतसिंहपुर के सब रजिस्ट्रार आफिस में जम कर सुनाई दी| हुआ यूं कि तिरतोल विधायक से शादी करने के लिए उनकी प्रेमिका पहुंची , लेकिन विधायक जी नदारद रहे । बिफरी हुई माशूका ने पुलिस के पास गुहार लगाई और प्रेमी के साथ उनके परिजनों पर दगाबाजी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी । पीड़िता के मुताबिक तीन साल से वह विधायक के साथ रिश्ते में रही है । उसे शादी का भरोसा दिला कर उत्पीड़न का शिकार बनाया गया है । इस मामले में अब तक विधायक बिजयशंकर दास का बयान सामने नहीं आया है । सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपों की जांच कर रही है । मामला हाई प्रोफाइल है । ऐसे में जितनी जुबान , उतनी बातें । कोई कह रहा है – “वाह भई , क्या खूब रही जनसेवा … ” , तो कोई गालिब की ये शायरी सुना रहा है – ” इश्क ने हमको निकम्मा कर दिया गालिब , वरना आदमी थे हम भी बड़े काम के ।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *