ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

टल गया हादसा, बच गई जान, जानिए हवा में कैसे अटकी रही सांस ….।

पटना में हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की तो लोगों ने चैन की सांस ली । दरअसल पटना-दिल्ली की फ्लाइट के इंजन में अचानक आग लग गई । इसकी जानकारी विमान में मौजूद यात्रियों को मिलते ही अफरा-तफरी मच गई । हालांकि पायलट ने सूझबूझ से काम लिया , फौरन उसने एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग कर १८५ लोगों की जान बचा ली ।

एक बड़ा हादसा तो टल गया , लेकिन इस घटना ने कई सवाल जन्म दिए हैं । क्या उड़ान से पहले तकनीकी जांच नहीं की गई ?क्या विमान कंपनी फिटनेस रिपोर्ट से वास्ता नहीं रखती ?सवालों का जवाब जांच के बाद ही मिलेगा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *