बेजुबानों की मौत का जिम्मेदार कौन ? क्या वाकई बेपरवाह हैं हुक्मरान ? कैसे उजड़ रहा बेजुबानों का आशियाना ?…
रायगढ़ जिले में लगातार वन्य जीवों की मौत को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। घरघोड़ा इलाके में नन्हे हाथी की मौत के बाद वन्य जीव प्रेमी वन विभाग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। उनकी मानें, तो विभाग की लापरवाही और उद्योगों का लगातार फैलाव बेजुबानों की मौत का कारण बन रहा है। समाजसेवी गोपाल अग्रवाल कहना है, कि लू लगने से हाथी शावक की मौत सोचने पर मजबूर करती है। उन्होंने वन विभाग से 2022 तक वन्य जीवों की प्यास बुझाने के लिए किए गए इंतजामों की जानकारी मुहैया कराने की अपील की है। वहीं पिछले कुछ दिनों में सांभर, चीतल की मौत पर भी सवाल उठाए हैं। अग्रवाल के मुताबिक उद्योगों और खदान के चलते वन का दायरा सिमट रहा है। बेजुबानों का आशियाना उजड़ रहा है ।वहीं खतरे का अलार्म बजने के बावजूद जिम्मेदार बेसुध हैं।