इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: कौन है इसके पीछे?……
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date 21 June 2024
Indore News: इंदौर एयरपोर्ट को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया है, जिसमें सिर्फ “BOMB” लिखा हुआ है। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत एरोड्रम थाने में शिकायत दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियों और यात्रियों में चिंता बढ़ गई है, और संबंधित विभाग इसे गंभीरता से लेकर जांच में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:26 बजे एयरपोर्ट की आधिकारिक मेल आईडी पर BOMB लिखकर एक मेल भेजा गया। हालांकि, इसमें किसी संगठन का जिक्र नहीं था। मामले में आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि पिछले दो महीने में यह तीसरी बार है जब इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले 18 मई 2024, 29 अप्रैल 2024 और 12 मई 2024 को धमकी मिली थी।
इससे पहले इंदौर समेत 50 एयरपोर्ट और मेंटल हॉस्पिटल को भी बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। किसी अज्ञात व्यक्ति ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट अथॉरिटी को यह धमकी भरा ईमेल भेजा था। धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए मिली थी। भोपाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 507 और एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी को अंग्रेजी में लिखा एक मेल मिला था. इसमें भोपाल के अलावा दूसरे एयरपोर्ट को भी टैग किया गया था।
साथ ही इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में स्थित मेंटल हॉस्पिटल को भी एक गुमनाम मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।सूचना मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच की, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। देश के कई अन्य अस्पतालों को भी इस तरह के ईमेल भेजे गए थे।