Baloda Bazar News; जैतखाम में तोड़फोड़ के विरोध में बलौदा बजार में प्रदर्शन, कई गाड़ियों कोआग के हवाले कर दिया
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date; 10 June 2024
Baloda Bazar News;छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. बेकाबू भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस को घेर लिया और उसमें आग लगा दी. इस दौरान तहसील कार्यालय, जिला पंचायत भवन और कलेक्टर ऑफिस में आग लग गई. जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने उनसे हाथापाई की. इस झड़प में कुछ पुलिस अधिकारियों को चोट भी आई.
आपको बता दें लंबे समय से प्रशासन से नाराज चल रहे सतनामी समाज के लोग सोमवार को कलेक्टर ऑफिस में विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए. लेकिन जब बातचीत विफल हो गई तो वे सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुस गए. सतनामी समाज के बेकाबू लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारियों से झड़प हो गई. दफ्तर के बाहर करीब 3-4 हजार लोग जमा हो गए थे. इस दौरान भीड़ ने कलेक्टर ऑफिस में आग लगा दी और बाहर खड़ी कई प्रशासनिक गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया.
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेश
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपद्रवियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं। मौके पर आईजी और कमिश्नर को भेजकर रिपोर्ट तलब की गई है। इससे पहले सीएम ने इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब किया।
क्यों भड़की है सतनामी समाज की जनता
मिली जानकारी के मुताबिक, 15 मई की देर रात सतनामी समुदाय के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से करीब 5 किमी मानाकोनी बस्ती स्थित बाघिन गुफा में लगे धार्मिक चिन्ह जैतखाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। जैतखाम तोड़े जाने के विरोध में समाज के हजारों लोग कलेक्ट्रेट के पास मौजूद दशहरा मैदान में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लोगों का आरोप है कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं हैं और पुलिस दोषियों को बचा रही है। सोमवार को प्रदर्शन के दौरान लोग इसी बात को लेकर उग्र हो गए। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।