Noida News; AC फटने से लगी भीषण आग लोगों में मच गईअफरा-तफरी……
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date; 30 May 2024
Noida News; गर्मी के कहर में E scooty ब्लास्ट e- riksha ब्लास्ट की ये खबरे तो आपने सुनी होगी लेकिन आज की खबर न इ-स्कूटी की है न ही इ – रिक्सा की.. आपको बता दे ये खबर नोएडा में AC फटने की है.
मै बात कर रही हूँ गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा की जंहा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard) में AC फटने से भीषण आग लग गई है, जिससे कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं. इस घटना के चलते सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड फ्लोर पर आ गए हैं. ऐसी खबर है कि कई और फ्लैट भी आग की चपेट में आ सकते हैं. लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.