केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बढ़ा बयान; कांग्रेस झूठ फैला रही है कि भाजपा संविधान बदल देगी। और आरक्षण खत्म कर देगी
Edited by; Jyoti Dewangan, Published Date; 30 April 2024
गुवाहाटी News; जैसे जैसे चुनाव चल रहे है वैसे सियासी दल एक दूसरे पर वॉर पलटवार कर रहे है। वही 30 अप्रैल मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को सम्बोधित किया और साथ ही कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपो का भी जवाब दिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आई तो उसका इरादा संविधान बदलने और आरक्षण समाप्त करने का है।
शाह ने जनता दल (सेक्युलर) सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला और पूछा कि कर्नाटक की सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोपी सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की।
उन्होंने ये भी कहा की , ‘‘कांग्रेस इस तरह के झूठ फैला रही है कि भाजपा संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी। हम मतदाताओं को अल्पसंख्यक या बहुसंख्यक के रूप में नहीं देखते। भाजपा असम में 14 लोकसभा सीट में से 12 पर जीत दर्ज करेगी।’’
शाह ने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण की समर्थक है और उनके अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कई सार्वजनिक भाषणों में इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं।