ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

“राहुल गांधी के खिलाफ उतरी स्मृति ईरानी, कहा- ‘अमेठी में दिखाएंगे परिवार के रंग”

Edited by: Jyoti Dewangan

Mogified date; 18 April 2024 , Publish date; 18 April 2024

Smriti Irani birthday: Actress turned politician turns 47 today | Latest News India - Hindustan Times

अमेठी; केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से सांसद रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि ‘लोग रंग बदलते हैं, लेकिन हमने परिवार बदलते पहली बार देखा है.’ वहीं, स्मृति ईरानी ने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी यहां (अमेठी) में 26 तारीख के बाद आएंगे. स्मृति ने कहा कि राहुल अपने अब अपने वक्तव्य में कह रहे हैं कि वायनाड में ही उनका परिवार है. आपको बता दें कि मुजूदा वक्त में राहुल केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं और इस बार भी वह यहीं चुनवाई मैदान में हैं.

वहीं स्मृति ईरानी ने कहा 26 तारीख के बाद राहुल गांधी यहां आएंगे. उन्होंने हर दो दिन में अपने वक्तव्य में इस बात को प्रदर्शित किया है कि वायनाड ही उनका परिवार है. हिंदी में कहावत है कि लोग रंग बदलते हैं, लेकिन हमने परिवार बदलते पहली बार देखा है…26 तारीख के बाद जब वह यहां आएंगे तो वह हमें धर्म और जाति में बांटने का दुस्साहस करेंगे.”

आपको बता दें कि इस बार वायनाड में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी वायनाड में वोटिंग समाप्त होने के बाद अमेठी से नामांकन कर सकते हैं. अमेठी में 20 मई को वोटिंग होनी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि राहुल वायनाड में वोटिंग के बाद अमेठी से चुनाव लड़ने आते हैं या नहीं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *