ब्रेकिंग न्यूज़

भोपाल – मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक्शन में पुलिस, सड़कों पर उतरे 15000 पुलिसकर्मी, 8 हजार से ज्यादा बदमाशों की धरपकड़, 75 से अधिक इनामी बदमाश गिरफ्तार….. भोपाल – बकरीद पर विश्व हिंदू परिषद का बड़ा बयान, राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दी चेतावनी, कुर्बानी के नाम पर नालियों में ना बहे खून, मौलाना औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने किया पलटवार, कुर्बानी त्याग और बलिदान का दिन…… बिलासपुर – बिलासपुर में युवक पर चाकू से हमला, चाकूबाजी में युवक की हालत गंभीर, रतनपुर थाना क्षेत्र के कन्हैयापारा का मामला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस…. रायपुर – प्रत्यक्ष प्रणाली से नगरीय निकाय चुनाव पर विचार, मामले में उपमुख्यमंत्री अरूण साव का बयान, शासन स्तर पर निकाय चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है, सभी निकायों में वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं, जल्द ही इस संबंध में अंतिम निर्णय कर लिया जाएगा..

धान खरीदी की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

रायपुर 16 नवम्बर 2021/मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को एक दिसम्बर 2021 से शुरू हो रहे धान खरीदी प्रक्रिया के लिए सभी व्यवस्थाएं दूरूस्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि धान के विक्रय के लिए केन्द्र में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए। साथ ही धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस के समन्वय से लगातार कार्यवाही होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने बैठक में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि धान खरीदी केन्द्रों में सभी भौतिक व्यवस्थाएं (जैसे-मानव संसाधन, बिजली, पानी, कैप कव्हर, चबूतरा, टोकन, तौल मशीन, बारदाने आदि) यथा शीघ्र पूरी कर ली जाए। श्री जैन ने कृषि और खाद्य विभाग के सचिव से कहा है कि धान खरीदी की प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व सभी जिलों के तैयारियों की समीक्षा के लिए संभाग स्तर पर बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे और सुनियोजित रूप से धान खरीदी की व्यवस्था बनाए।

श्री जैन ने कहा है कि धान की बिक्री के लिए पंजीकृत किसानों की गिरदावरी में धान के रकबे सहित सभी बिन्दुओं पर सही जानकारी अंकित की जाए। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि जो किसान धान की फसल के बजाय अन्य वैकल्पिक फसलों का उत्पादन कर रहें है, उनकी जानकारी भी विशेष रूप से भरी जाए। जिन किसानों के आवेदन पंजीयन के लिए प्राप्त हो चुके है, यथा शीघ्र उनका पंजीयन पूरा कर लिया जाए। उन्होंने समिति स्तर पर धान खरीदी कार्य में लगने वाले सभी कर्मचारियों का प्रशिक्षण भी यथा समय करवाने के निर्देश दिए है। धान खरीदी प्रारंभ होने के पश्चात सप्ताह के अंत में खरीदी गए धान की मात्रा और बारदानों का भौतिक सत्यापन करने कहा गया है। श्री जैन ने कहा है कि एक ही स्थान पर दो वर्षो से अधिक समय से काम कर रहें राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को अन्य स्थानों पर पदस्थ किया जाए। उन्होंने जिला स्तर पर धान खरीदी से जुड़ी सभी जानकारियों के साथ कंट्रोल रूम की स्थापना करने के निर्देश दिए है और कहा है कि कंट्रोल रूम सतत् रूप से कार्यशील होने चाहिए।

बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के बेहतर तालमेल का असर जिले के कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ ही विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के रूप में प्रस्तुत करने कहा है। श्री जुनेजा ने धान के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए अंतर्राज्यीय सीमाओं पर निर्मित किए गए चेक पोस्ट के अलावा अंदरूनी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग के निर्देश उन्होंने दिए है। साथ ही पुराने अनुभवों के आधार पर उन्नत तकनीकों और खुफियातंत्र का इस्तेमाल करके धान के अवैध परिवहन और परिवहनकर्ता पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। श्री जुनेजा ने सभी जिलों में सामाजिक सौहाद्र और भाईचारा बनाए रखने के लिए विभिन्न समुदाय प्रमुखों से नियमित सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए है। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव कृषि विभाग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव खाद्य श्री टोपेश्वर वर्मा, सचिव राजस्व श्री नीलम नामदेव एक्का, प्रबंध संचालक मार्कफेड सुश्री किरण कौशल, पंजीयक सहकारी संस्था श्री हिमशिखर गुप्ता सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *