केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बिरसा मुंडा जयंती पर दी श्रद्धांजलि, मुंडा जी देशभक्ति एवं वीरता के प्रतीक – अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भारत के आदिवासी समुदाय के महानतम नेताओं में शामिल बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें देशभक्ति एवं वीरता का प्रतीक करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘देशभक्ति, पराक्रम व धर्मनिष्ठा के प्रतीक बिरसा मुंडा जी ने जनजाति अस्मिता व अधिकारों के संरक्षण हेतु विदेशी शासन के विरुद्ध ‘उलगुलान’ आंदोलन शुरू कर समाज को नई दिशा दी. स्वधर्म और स्वदेश की रक्षा हेतु उनका संघर्ष व समर्पण वंदनीय है.
अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश में बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। ट्वीट्स के ज़रिए उन्होंने कहा कि “उनकी जयंती को पूरा देश गर्व और हर्ष के साथ जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है। हमारे जनजातीय समाज को उनका सम्मान देने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।
गृहमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनजातीय समुदाय के गौरवशाली इतिहास व सांस्कृतिक विरासत को चिरस्मरणीय बनाने हेतु ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाकर जनजातीय नायकों के योगदान को उचित सम्मान दिया है। सभी को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ की शुभकामनाएं।